मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना

प्रश्न – सितंबर‚ 2023 में शुरू की गई मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक पेंशन सहायता योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार 10 वर्ष तक पंजीकृत रहे और 60 वर्ष की आयु पूरी कर चुके निर्माण श्रमिकों की जीवनपर्यंत कितनी राशि की पेंशन सहायता प्रदान करेगी?
(a) 2500 रुपये
(b) 2000 रुपये
(c) 1500 रुपये
(d) 1000 रुपये
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि यदि निर्माण श्रमिक की मृत्यु हो जाती है‚ तो सरकार द्वारा पेंशन बंद नहीं की जाएगी‚ अपितु पेंशन की आधी धनराशि अर्थात 750 रुपये प्रतिमाह निर्माण श्रमिक के परिवार को प्रदान किया जाएगा।

लेखक —विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://govtschemes.in/hi/chatataisagadha-maukhayamantarai-nairamaana-saramaika-paensana-sahaayataa-yaojanaa#gsc.tab=0