प्रश्न – 2 सितंबर‚ 2024 को आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने दो प्रमुख शहरों मुंबई और इंदौर के बीच सबसे छोटा रेल संपर्क प्रदान करने के उद्देश्य से 309 किमी. लंबी नई रेलवे लाइन परियोजना को मंजूरी प्रदान की। इस नई रेल लाइन परियोजना के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) इस नई रेल लाइन परियोजना की कुल लागत 18036 करोड़ रुपये (लगभग) है।
(2) यह परियोजना 2 राज्यों महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के 6 जिलों को कवर करेगी।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
- यह परियोजना मध्य प्रदेश के बाजरा उत्पादक जिलों और महाराष्ट्र के प्याज उत्पादक जिलों को भी सीधा संपर्क प्रदान करेगी।
- यह मार्ग कृषि उत्पादों‚ उर्वरक‚ कंटेनर‚ लौह अयस्क‚ इस्पात‚ सीमेंट‚ पीओएल आदि जैसी वस्तुओं के परिवहन के लिए एक आवश्यक मार्ग है।
लेखक -विजय
संबंधित लिंक भी देखें…