प्रश्न – दिसंबर‚ 2024 में किसने मिस इंडिया यूएसए‚ 2024 का खिताब जीता?
(a) कैटलिन सैंड्रा नील (b) वैदेही डोंगरे
(c) कृतिका अग्रवाल (d) विधि दवे
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- दिसंबर‚ 2024 में चेन्नई में जन्मी भारतीय-अमेरिकी किशोरी कैटलिन सैंड्रा नील ने मिस इंडिया यूएसए‚ 2024 का खिताब जीता
- यह वार्षिक प्रतियोगिता न्यू जर्सी में आयोजित हुई थी
- इस सौंदर्य प्रतियोगिता की –
- प्रथम रनर-अप- निराली देसिया (इलिनोइस)।
- द्वितीय रनर-अप- मानिनी पटेल (न्यू जर्सी)।
- इस सौंदर्य प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 1980 में हुई थी
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…