प्रश्न – 22 नवंबर‚ 2023 को मिसाइल सह गोला बारूद (एमसीए) बार्ज नौका एलएसएएम 9 (यार्ड 77) का अंतरण कहां किया गया?
(a) नौसेना डॉकयार्ड‚ गोवा
(b) नौसेना डॉकयार्ड‚ कोच्चि
(c) नौसेना डॉकयार्ड‚ मुंबई
(d) नौसेना डॉकयार्ड‚ विशाखापत्तनम
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

- 08 × मिसाइल सह गोला बारूद बार्ज नौकाओं के निर्माण हेतु 19 फरवरी‚ 2021 को रक्षा मंत्रालय और मेसर्स सेकॉन इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड‚ विशाखापत्तनम के मध्य अनुबंध हस्ताक्षारित हुआ था।
- इन बार्ज नौकाओं की उपलब्धता होने से परिवहन‚ आवश्यक सामान को लाने-ले जाने और चढ़ाने उतारने की सुविधा प्रदान करके भारतीय नौसेना की परिचालन गतिविधियों को तेजी प्रदान होगी।
- इससे समुद्र तट के आस-पास तथा बाहरी बंदरगाहाें पर भारतीय जहाजों के लिए सामान/गोला-बारूद की आपूर्ति हो सकेगी।
- ये नौकाएं स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित की गई हैं।
- डिजाइन चरण के दौरान बार्ज नौका का मॉडल परीक्षण विशाखापत्तनम की नौसेना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (एनएसटीएल) में किया गया था।
लेखक -विजय
संबंधित लिंक भी देखें…