मिशन मौसम

प्रश्न – ‘मिशन मौसम’ के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.14 जनवरी, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मिशन मौसम’ का शुभारंभ किया।
2.इस मिशन का उद्देश्य अत्याधुनिक मौसम निगरानी प्रौद्योगिकियों और प्रणालियों का विकास करना, उच्च-रिज़ॉल्यूशन वायुमंडलीय पर्यवेक्षण, अगली पीढ़ी के रडार और उपग्रहों तथा उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटरों को लागू करना है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 14 जनवरी, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के 150वीं स्थापना दिवस समारोह में भाग लिया और इस अवसर पर ‘मिशन मौसम’ का शुभारंभ किया।
  • प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर एक स्मारक डाक टिकट और सिक्का जारी किया।
  • इस मिशन का उद्देश्य अत्याधुनिक मौसम निगरानी प्रौद्योगिकियों और प्रणालियों का विकास करना, उच्च-रिज़ॉल्यूशन वायुमंडलीय पर्यवेक्षण, अगली पीढ़ी के रडार और उपग्रहों तथा उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटरों को लागू करना है।
  • इसके साथ ही, यह मौसम और जलवायु प्रक्रियाओं की समझ को बेहतर बनाने, वायु गुणवत्ता डेटा प्रदान करने और दीर्घकालिक मौसम प्रबंधन तथा हस्तक्षेप के लिए रणनीतियों को तैयार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा।
  • प्रधानमंत्री ने आईएमडी (IMD) विज़न-2047 दस्तावेज़ भी जारी किया, जो मौसम लचीलापन और जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए है।
  • इसमें मौसम पूर्वानुमान, मौसम प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन शमन के लिए योजनाएं शामिल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2092895