प्रश्न – अगस्त‚ 2024 में ‘‘मिलियन डिजाइनर्स‚ बिलियन ड्रीम्स’’ पहल की शुरुआत की घोषणा की गई। इस पहल के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 6 अगस्त‚ 2024 को दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (डीएवाई – एनआरएलएम) ने इस पहल की शुरुआत की घोषणा की।
(ii) यह पहल डीएवाई – एनआरएलएम के सहयोग से एलईएपी द्वारा संचालित है।
(iii) यह ग्रामीण नेताओं‚ अग्रणी पंक्ति के परिवर्तन एजेंटों और ग्रामीण उद्यमियों को लक्षित करता है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) एवं (ii)
(b) केवल (ii) एवं (iii)
(c) केवल (i) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –
लेखक -विजय
संबंधित लिंक भी देखें…