प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
(i) LGM-30 Minuteman एक फ्रांसीसी भूमि आधारित अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है।
(ii) यह मिसाइल तीन ठोस प्रणोदक रॉकेट मोटर्स द्वारा संचालित होती है।
(iii) मिनुटमैन मिसाइल को संयुक्त राज्य अमेरिका की बोइंग कंपनी द्वारा निर्मित एवं विकसित किया गया है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है।
(a) (i),(ii),(iii)
(b) (i),(ii)
(c) (i),(iii)
(d) (ii),(iii)
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –
मिनुटमैन-(III) मिसाइल का परीक्षण
- नवंबर‚ 2023 में संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना द्वारा अपनी परमाणु क्षमता का प्रदर्शन करते हुए मिनुटमैन-(III) (Minuteman-III) मिसाइल का परीक्षण किया गया।
- ध्यातव्य है कि मिनुटमैन-(III) अमेरिकी रणनीतिक निवारक ताकतों का एक महत्वपूर्ण घटक है‚ जिसे वायुसेना ग्लोबल स्ट्राइक कमांड द्वारा प्रबंधित किया जाता है।

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य
- मिनुटमैन (Minuteman) मिसाइल प्रणाली का प्रारंभ 1950 के दशक शुरू किया गया था।
- वर्ष 1962 में मिनुटमैन-1 का निर्माण तथा इसे तैनात किया गया था।
- ध्यातव्य है कि LGM-30 Minuteman में ‘L’ सिलो-लॉन्च के लिए रक्षा विभाग का पद नाम है‚ ‘G’ का अर्थ है सतही हमला‚ ‘M’ का अर्थ गाइडेड मिसाइल है‚ तथा ‘30’ का अर्थ मिसाइल की मिनुटमैन शृंखला है‚ और ‘30’ के बाद वर्तमान मिनुटमैन-III है।
लेखक – नवनीत सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…