मिनामी-तोरीशिमा द्वीप

प्रश्न – हाल ही में शोधकर्ताओं ने मिनामी-तोरीशिमा द्वीप के निकट समुद्र तल पर महत्वपूर्ण खनिज भंडार की खोज की है‚ इस खोज के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. खोज के दौरान वृहत मात्रा में कोबाल्ट और निकेल युक्त
मैंगनीज नोड्यूल्स/भंडार पाए गए हैं।
2. शोधकर्ताओं के अनुसार इस द्वीप के निकट लगभग 10 हजार वर्ग मी. क्षेत्र में विस्तृत समुद्र तल में लगभग 610,000 मीट्रिक टन कोबाल्ट और 740,009 मीट्रिक टन निकेल मौजूद हैं?
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) और (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://chemindigest.com/japan-discovers-mineral-deposits-near-minami-torishima/