मिजोरम के 25वें राज्यपाल

प्रश्न – जनवरी, 2025 में किसने मिजोरम के 25वें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण किया?
(a) अजय कुमार भल्ला
(b) जनरल (डॉ) विजय कुमार सिंह
(c) राजीव कुमार
(d) अजय माथुर
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 16 जनवरी, 2025 को जनरल (डॉ) विजय कुमार सिंह ने मिजोरम के 25वें राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण किया
  • गौहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश विजय बिश्नोई ने पद की शपथ दिलाई।
  • उन्होंने वर्ष 2010-2012 तक भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
  • वह केंद्र सरकार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय तथा नागरिक उड्डयन मंत्रालय सहित अन्य प्रमुख मंत्रालयों में राज्य मंत्री रह चुके हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://rajbhavan.mizoram.gov.in/general-dr-vijay-kumar-singh-pvsm-avsm-ysm-retd-takes-oath-as-the-25th-governor-of-mizoram/

https://dipr.mizoram.gov.in/post/general-dr-vijay-kumar-singh-pvsm-avsm-ysm-retd-takes-oath-as-the-25th-governor-of-mizoram