मार्सेलो

प्रश्न – 6 फरवरी, 2025 को ब्राजील और रियल मैड्रिड के पूर्व डिफेंडर मार्सेलो ने 36 वर्ष की आयु में आधिकारिक तौर पर फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की। मार्सेलो के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.मार्सेलो ने ब्राजील के लिए 58 मैच खेले और 6 गोल किए थे।
2.वर्ष 2013 में वे उस ब्राजील की टीम का हिस्सा थे जिसने घरेलू भूमि पर फीफा कन्फेडरेशन्स कप जीता था।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) (b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 6 फरवरी, 2025 को ब्राजील और रियल मैड्रिड के पूर्व डिफेंडर मार्सेलो ने 36 वर्ष की आयु में आधिकारिक तौर पर फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है।
  • मार्सेलो का पूरा नाम मार्सेलो विएरा दा सिल्वा जूनियर (Marcelo Vieira da Silva Junior) है।
  • मार्सेलो ने 5 चैंपियंस लीग और 6 ला लीगा खिताब समेत 19 वर्षों के करियर में कई महत्वपूर्ण ट्रॉफियाँ जीती है।
  • मार्सेलो ने अपने घर ब्राजील में फ्लुमिनेंस के साथ भी शानदार करियर बिताया, जहां उन्होंने वर्ष 2023 में कोपा लिबर्टाडोरेस जीतने में मदद की।
  • यह उपलब्धि उन्होंने रियल मैड्रिड छोड़ने के बाद हासिल की थी, जब वह वर्ष 2022 चैंपियंस लीग फाइनल जीतने के बाद ग्रीस के ओलंपियाकोस क्लब में शामिल हुए थे।
  • मार्सेलो का रियल मैड्रिड के लिए आखिरी मैच वर्ष 2022 चैंपियंस लीग फाइनल था, जिसमें रियल मैड्रिड ने लिवरपूल को 1-0 से हराया था।
  • उन्होंने वर्ष 2024 में फ्लुमिनेंस छोड़ दिया, जब उनका कोच मैनो मेनेज़ेस के साथ एक मैच के दौरान विवाद हुआ था।
  • मार्सेलो ने जनवरी,2007 में फ्लुमिनेंस से रियल मैड्रिड जॉइन किया था और 15½ सीज़न तक क्लब में रहे।
  • मार्सेलो ने ब्राजील के लिए 58 मैच खेले और 6 गोल किए।
  • वर्ष 2013 में वे उस ब्राजील की टीम का हिस्सा थे, जिसने घरेलू भूमि पर फीफा कन्फेडरेशन्स कप जीता था।
  • इसके अलावा, वह वर्ष 2008 और वर्ष 2012 के ओलंपिक खेलों में क्रमश: रजत और कांस्य पदक विजेता ब्राजील टीम में शामिल थे।

लेखक- विजय प्रताप सिंह 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/football/marcelo-announce-retirement-real-madrid-legend-brazil-left-back/article69188016.ece

https://www.bbc.com/sport/football/articles/cdjdp337px1o

https://www.espn.in/football/story/_/id/43716589/real-madrid-legend-marcelo-announces-retirement