प्रश्न – 6 फरवरी, 2025 को ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने एक दिवसीय (वनडे) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की हैं। उनके एक दिवसीय (वनडे) अंतरराष्ट्रीय कैरियर के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1.उन्होंने 71 वनडे मैचों में 26.69 की औसत से 1495 रन बनाए हैं।
2.इसके साथ ही उन्होंने 48 विकेट भी लिए हैं।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) (b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 6 फरवरी, 2025 को ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने एक दिवसीय (वनडे) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।
- 35 वर्षीय स्टोइनिस अब केवल टी20 क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करेंगे और इस प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए उपलब्ध रहेंगे।
- स्टोइनिस ने अपना आखिरी वनडे नवंबर 2024 में पर्थ में पाकिस्तान के खिलाफ खेला।
- उन्होंने 71 वनडे मैचों में 26.69 की औसत से 1495 रन बनाए हैं।
- इसके साथ ही उन्होंने 48 विकेट भी लिए हैं।
- वह ऑस्ट्रेलिया की वर्ष 2023 में एक दिवसीय (वनडे) विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
- उन्हें वर्ष 2018-19 के लिए ऑस्ट्रेलिया का वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.icc-cricket.com/news/australia-camp-hit-by-shock-odi-retirement-of-white-ball-star