प्रश्न – 15 दिसंबर, 2024 को माउंट सेमेरू ज्वालामुखी में पुनः विस्फोट प्रारम्भ हुआ। यह ज्वालामुखी किस देश में स्थित है??
(a) फिलीपींस (b) इटली
(c) जापान (d) इंडोनेशिया
उत्तर – (d)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 15 दिसंबर, 2024 को इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में स्थित माउंट सेमेरू ज्वालामुखी में पुनः विस्फोट प्रारम्भ हुआ।
- इस ज्वालामुखी से सफेद-धूसर राख का मोटा स्तंभ आसमान में 1,000 मीटर तक ऊँचा उठ गया और यह ज्वालामुखी के क्रेटर से उत्तर-पूर्व की दिशा में बहने लगा।
- माउंट सेमेरू, जिसकी ऊँचाई 3,676 मीटर है, इंडोनेशिया के 127 सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है।
- 3 नवंबर, 2024 को, इंडोनेशिया में माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई थी और हजारों स्थानीय लोगों को घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…