माउंट इबू ज्वालामुखी

प्रश्न – 11 जनवरी, 2025 को माउंट इबू ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ था, यह ज्वालामुखी किस द्वीप पर स्थित है?
(a) सुमात्रा द्वीप (b) हलमाहेरा द्वीप
(c) जावा द्वीप (d) बाली द्वीप
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 11 जनवरी 2025 को पूर्वी इंडोनेशिया में माउंट इबू ज्वालामुखी में विस्फोट हुआ।
  • जिसमें गर्म लावा फूटा और धुआं और राख का गुबार 4 किलोमीटर ऊंचें आकाश में फैल गया।
  • यह ज्वालामुखी इंडोनेशिया के उत्तर मोलुकु प्रांत के हलमाहेरा द्वीप पर स्थित है।
  • इबू एक सक्रिय ज्वालामुखी है, जो पिछले साल 2,000 से अधिक बार विस्फोट हुआ था।
  • इंडोनेशिया में सैस्मिक और ज्वालामुखीय गतिविधियाँ अक्सर होती रहती हैं, क्योंकि यह प्रशांत “रिंग ऑफ फायर” पर स्थित है।
  • पिछले साल, उत्तर सुलावेसी प्रांत में माउंट रुआंग भी आधे दर्जन से अधिक बार विस्फोट हुआ था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.reuters.com/world/asia-pacific/indonesias-mount-ibu-erupts-spewing-big-ash-cloud-2025-01-15/

https://ddnews.gov.in/en/rescuers-evacuate-3000-residents-near-indonesias-mt-ibu-after-eruption/