माउंटेन वेस्ट इंडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में नया कीर्तिमान रचने वाली पहली भारतीय महिला

प्रश्न – मार्च 2025 में, कौन पहली भारतीय महिला बनीं जिन्होंने माउंटेन वेस्ट इंडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में नया कीर्तिमान स्थापित किया?
(a) दुती चंद (b) कृष्णा जयशंकर
(c) हिमा दास (d) पी . टी. उषा
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • मार्च, 2025 में कृष्णा जयशंकर माउंटेन वेस्ट इंडोर ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप, 2025 में नया कीर्तिमान रचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।
  • उन्होंने इनडोर शॉट पुट में 16.03 मीटर का आंकड़ा हासिल किया।
  • 22 वर्षीय कृष्णा ने 15.54 मीटर का पिछला भारतीय इनडोर रिकॉर्ड तोड़ा।
  • पूर्णाराव राणे ने वर्ष 2023 अमरीकी एथलेटिक कॉन्फ्रेंस इंडोर चैंपियनशिप में यह रिकॉर्ड बनाया था।
  • कृष्णा जयशंकर ने अंतिम थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता।
  • अमेरिका की माया लेसनर ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि अमेरिका की ही गैबी मोर्न्स ने रजत पदक जीता।

लेखक- विजय प्रताप सिंह 

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.watchathletics.com/page/6383/results-mountain-west-indoor-championships-2025

https://golobos.com/news/2025/03/04/photo-gallery-mountain-west-indoor-championships-feb-28-march-1

https://www.olympics.com/en/news/krishna-jayasankar-indoor-shot-put-national-record-india-athletics-albuquerque