माइक्रोवेव आधारित इनसिटू ब्रिक्स मापन प्रणाली के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौता

प्रश्न – 10 अगस्त‚ 2024 को सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (समीर) ने तोशनीवाल हाइवैक प्राइवेट लिमिटेड और किसके साथ माइक्रोवेव आधारित इनसिटू ब्रिक्स मापन प्रणाली के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) वसंत दादा चीनी संस्थान
(b) सर ऑटोमेशन इंडस्ट्रीज
(c) श्री संत तुकाराम चीनी मिल
(d) भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK
समीर के बारे में —

  • सोसाइटी फॉर एप्लाइड माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग एंड रिसर्च (समीर) भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन एक प्रमुख अनुसंधान और विकास संस्थान है।
  • समीर को माइक्रोवेव इलेक्ट्रॉनिक्स‚ विद्युत चुंबकीय प्रौद्योगिकी और अन्य संबंधित क्षेत्रों के अनुसंधान‚ विकास व व्यवसायीकरण में विशेषज्ञता प्राप्त है।

लेखक -विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2044098