‘मां तुझे प्रणाम’ योजना

प्रश्न-2 मई‚ 2022 में मध्य प्रदेश में ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना पुन: शुरू की गई। यह योजना कब शुरू की गई थी?
(a) वर्ष 2012 में
(b) वर्ष 2013 में
(c) वर्ष 2014 में
(d) वर्ष 2015 में
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 मई‚ 2022 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में ‘मां तुझे प्रणाम’ योजना की पुन: शुरुआत की।
  • उन्होंने इस योजना के तहत‚ 178 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को अंतरराष्ट्रीय सीमा वाघा-हुसैनीवाला बार्डर वार्डर (पंजाब) का भ्रमण करने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इस योजनांतर्गत पहली बार प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी बालिकाएं वाघा बॉर्डर जा रहीं हैं।

‘मां तुझे प्रणाम’ योजना

  • यह योजना पहली बार वर्ष 2013 में शुरू की गई थी।
  • प्राथमिक उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र की सीमाओं के प्रति आदर का भाव विकसित करना‚ भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सैन्य गतिविधियों तथा दिनचर्या से अवगत कराना‚ साथ ही राष्ट्र के प्रति समर्पण‚ नेतृत्व विकास पर मार्गदर्शन प्रदान करना है।
  • इस योजना का क्रियान्वयन खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://timesofindia.indiatimes.com/city/bhopal/maa-tujhe-pranam-flagged-off-after-2-year-covid-pause/articleshow/91272932.cms