प्रश्न – 13 अक्टूबर, 2025 को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा किस देश को एचआईवी, सिफलिस और हेपेटाइटिस-बी के माँ-से-बच्चे में संचरण (ईएमटीसीटी) के ट्रिपल उन्मूलन के लिए मान्यता प्रदान की गई?
(a) श्रीलंका (b) मालदीव
(c) भूटान (d) बांग्लादेश
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 13 अक्टूबर, 2025 को मालदीव को एचआईवी, सिफलिस और हेपेटाइटिस बी के माँ-से-बच्चे में संचरण (ईएमटीसीटी) के ट्रिपल उन्मूलन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मान्यता प्रदान की।
- इस प्रमाणन के साथ, मालदीव इस ऐतिहासिक उपलब्धि को प्राप्त करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।
- 14 अक्टूबर ,2025 को मालदीव के स्वास्थ्य मंत्री अब्दुल्ला नाज़िम इब्राहिम को डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस एडनॉम घेब्रेमेसस द्वारा श्रीलंका के कोलंबो में चल रही दक्षिण-पूर्व एशिया के लिए 78वीं डब्ल्यूएचओ क्षेत्रीय समिति की बैठक में औपचारिक रूप से डब्ल्यूएचओ प्रमाणन प्राप्त हुआ।
- इससे पहले, मालदीव को वर्ष 2019 में एचआईवी और सिफलिस के दोहरे ईएमटीसीटी के लिए प्रमाणन प्रदान किया गया था।
- उस प्रगति के आधार पर, इस देश ने हेपेटाइटिस बी को शामिल करने के लिए अपने प्रयासों का विस्तार किया, व्यापक ईएमटीसीटी रणनीतियों को लागू किया, जिसमें सार्वभौमिक प्रसवपूर्व जांच, समय पर उपचार, सुरक्षित प्रसव प्रथाएं और प्रसवोत्तर अनुवर्ती देखभाल शामिल है।
- इसके लिए यूनिसेफ ने विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूएनएड्स और राष्ट्रीय साझेदारों के साथ मिलकर तकनीकी सहायता प्रदान की।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.who.int/news/item/13-10-2025-maldives-becomes-the-first-country-to-achieve-triple-elimination-of-mother-to-child-transmission-of-hiv-syphilis-and-hepatitis-b
