महिला वनडे में सबसे तेज शतक बनाने वाली भारतीय क्रिकेटर

प्रश्न – 15 जनवरी 2025 को कौन – सी क्रिकेटर महिला वनडे में सबसे तेज शतक बनाने वाली भारतीय क्रिकेटर बन गई है?
(a) स्मृति मंधाना (b) प्रतिका रावल
(c) हरमनप्रीत कौर (d) जेमिमा रोड्रिगेज
उत्तर – (a)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 15 जनवरी 2025 को स्मृति मंधाना महिला वनडे में सबसे तेज शतक बनाने वाली भारतीय क्रिकेटर बन गई।
  • साथ ही स्मृति मंधाना महिला वनडे में 10 शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज भी बन गई हैं।
  • उन्होंने यह शतक आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में केवल 70 गेंदों में बनाया।
  • इस दौरान मंधाना ने 12 चौके और 7 छक्के लगाए और 135 रन की शानदार पारी खेली।
  • यह रिकॉर्ड पहले हरमनप्रीत कौर के नाम था, जिन्होंने 87 गेंदों में शतक बनाया था।
  • इसी मैच में प्रतिका रावल ने भी 154 रनों की दमदार पारी खेली।
  • आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में भारतीय महिला टीम ने 435 रन का स्कोर बनाया,जो महिला वनडे में भारतीय टीम की ओर से बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.hindustantimes.com/cricket/smriti-mandhana-hits-fastest-odi-century-by-an-indian-first-indian-woman-to-smash-10-centuries-india-vs-ireland-101736927086773.html

https://www.espncricinfo.com/story/ind-vs-ire-3rd-odi-stats-smriti-mandhana-and-pratika-rawal-break-records-as-india-top-400-for-first-time-in-odis-1469158

https://sportstar-thehindu-com.translate.goog/cricket/womens-cricket/smriti-mandhana-scores-fastest-odi-hundred-india-women-vs-ireland-stats-record-news-harmanpreet-kaur/article69099808.ece?_x_tr_sl=en&_x_tr_tl=hi&_x_tr_hl=hi&_x_tr_pto=sc