महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्‍यूपीएल) के लिए फ्रेंचाइजी टीमों की नीलामी

प्रश्न – 25 जनवरी, 2023 को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्‍यूपीएल) के लिए हुई फ्रेंचाइजी टीमों की नीलामी में अडाणी स्पोर्ट्सलाइन प्राइवेट लिमिटेड ने किस शहर की टीम को सर्वाधिक 1289 करोड़ रुपये में खरीदा है?
(a) मुंबई
(b) अहमदाबाद
(c) बेंगलुरु
(d) दिल्‍ली
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

5 सफल बोलीदाता

  • महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में टीमों की नीलामी में रिकॉर्ड बोली लगाई गई, जिससे वर्ष 2008 में पुरुष आईपीएल के उद्घाटन संस्करण का रिकॉर्ड टूट गया है।
  • महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में कुल 5 टीमें भाग लेंगी।
  • इस लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी फरवरी, 2023 में आयोजित की जाएगी।
  • महिला प्रीमियर लीग का आयोजन मार्च, 2023 में किया जाएगा।
  • इस लीग के सभी मैच मुंबई में खेले जाएंगे।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.bcci.tv/articles/2023/news/55555979/bcci-announces-the-successful-bidders-for-the-women-s-premier-league