महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए यूरोपीय संघ का पहला कानून

प्रश्न – महिलाओं के खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए यूरोपीय संघ के पहले कानून के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 7 मई‚ 2024 को यूरोपीय संघ ने इस कानून को अपनाया।
(ii) 24 अप्रैल‚ 2024 को यह कानून यूरोपीय संघ की संसद द्वारा पारित किया।
(iii) संसद में इस कानून के पक्ष में 511 मत पड़े।
(iv) इस कानून में महिला जननांग विकृति‚ जबरन विवाह आदि को अपराध घोषित करने का प्रावधान किया गया है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (ii), (iii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(d) केवल (i), (ii) एवं (iv)
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.consilium.europa.eu/en/press/press-releases/2024/05/07/council-adopts-first-ever-eu-law-combating-violence-against-women/

https://commission.europa.eu/strategy-and-policy/policies/justice-and-fundamental-rights/gender-equality/gender-based-violence/ending-gender-based-violence_en

https://www.consilium.europa.eu/en/policies/eu-measures-end-violence-against-women/#fgm