प्रश्न-06 अगस्त, 2015 को महाराष्ट्र सरकार द्वारा थाणे क्रीक क्षेत्र को अधिसूचित किया गया-
(a) राजहंस अभयारण्य
(b) बाघ अभयारण्य
(c) जंगली गर्दभ अभयारण्य
(d) लॉयन सफारी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
- 06 अगस्त, 2015 को महाराष्ट्र सरकार द्वारा थाणे क्रीक के उत्तरी भाग को ‘थाणे क्रीक राजहंस अभयारण्य (Thane creek Flamingo Sanctuary) के रूप में अधिसूचित किया।
- वन्यजीव (संरक्षण अधिनियम), 1972 की धारा 18 के तहत ‘थाणे क्रीक राजहंस अभयारण्य’ को अधिसूचित किया गया।
- गौरतलब है कि महाराष्ट्र में ‘मालवन’ (Malvan) में एक समुद्री अभयारण्य के बाद ‘थाणे क्रीक राजहंस अभयारण्य’ राज्य का दूसरा समुद्री अभयारण्य होगा।
- उल्लेखनीय है कि थाणे क्रीक राजहंस अभयारण्य के 1690 हेक्टेयर के क्षेत्रफल में 890 हेक्टेयर मेंग्रोव वन और 794 हेक्टेयर जल क्षेत्र है।
- यह अभयारण्य थाणे क्रीक के पश्चिमी तट पर ऐरोली (Airoli) और वाशी ब्रिज के मध्य स्थित होगा।
- मैंग्रोव प्रकोष्ठ के अंतर्गत ‘मुंबई मैंग्रोव संरक्षण इकाई’ इस अभयारण्य का प्रबंधन करेगा।
- गौरतलब है कि प्रतिवर्ष नवंबर माह में 30 हजार से अधिक राजहंस और उनके बच्चे थाणे क्रीक आते हैं और मई तक रहते हैं।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/news/cities/mumbai/mumbai-gets-a-flamingo-sanctuary/article7513079.ece
http://www.indiaenvironmentportal.org.in/content/413394/maharashtra-to-declare-thane-creek-area-as-flamingo-sanctuary/
http://cityofthane.com/news/newsframe.php?id=22626