प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने मध्य प्रदेश के किस जिले मंह राज्य के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया?
(a) झबुआ
(b) इंदौर
(c) रीवा
(d) खरगौन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
- 12 फरवरी, 2016 को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर ने मध्य प्रदेश के खरगौन जिले की कसारबाढ़ तहसील के पनवा गांव में राज्य के पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया।
- इसे मेसर्स इंडस मेगा फूड पार्क प्रा. लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया।
- यह मेगा फूड पार्क 127.70 करोड़ रुपये की लागत से 53.78 एकड़ क्षेत्र में स्थापित किया गया है।
- इसके साथ ही खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय ने राज्य के देवास जिले में दूसरा मेगा फूड पार्क की स्थापना को भी मंजूरी दी है जो अगले दो-ढाई वर्ष में तैयार हो जाएगा।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20160212N33&LocID=1&PDt=2/12/2016
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=45957