प्रश्न – 16 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय (MoD) ने भारतीय नौसेना के लिए किस कंपनी के साथ मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (एमआरएसएएम) की आपूर्ति के लिए 2,960 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है?
(a) भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
(b) भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL)
(c) लार्सन एंड टुब्रो (L&T)
(d) टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL)
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 16 जनवरी, 2025 को नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय (MoD) ने भारतीय नौसेना के लिए मध्यम दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों (एमआरएसएएम) की आपूर्ति के लिए भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के साथ लगभग 2,960 करोड़ रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।
- यह अनुबंध रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में हस्ताक्षरित हुआ।
- एमआरएसएएम प्रणाली एक मानक उपकरण है, जो कई भारतीय नौसेना जहाजों पर लगाई जाती है।
- इसे भविष्य में अधिग्रहण के लिए नियोजित अधिकांश प्लेटफॉर्मों पर लगाए जाने की योजना है।
- इन मिसाइलों की आपूर्ति भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) द्वारा ‘खरीद (भारतीय)’ श्रेणी के तहत की जाएगी, जिसमें अधिकांश स्वदेशी सामग्री होगी।
- यह अनुबंध रक्षा उद्योग में लगभग 3.5 लाख मानव-दिनों का रोजगार उत्पन्न करेगा, जिसमें विभिन्न सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्योग (MSMEs) भी शामिल हैं
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…