मत्स्य-6000

प्रश्न – मत्स्य-6000 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए –
1.यह देश की चौथी पीढ़ी की गहरे समुद्र में चलने वाली पनडुब्बी है
2. फ़रवरी, 2025 में इस पनडुब्बी ने सफलतापूर्वक पानी के अंदर परीक्षण पूरे किए
उपर्युक्त कथनों में से कौन सा कथन सही है –
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • फ़रवरी, 2025 में देश की चौथी पीढ़ी की गहरे समुद्र में चलने वाली पनडुब्बी मत्स्य-6000 ने सफलतापूर्वक पानी के अंदर परीक्षण पूरे किए
  • मत्स्य 6000 देश की महासागर अन्वेषण क्षमता की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
  • भारत सरकार के गहरे समुद्र मिशन पहलों के अंतर्गत, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान को समुद्रयान परियोजना के हिस्से के रूप में इस पनडुब्बी को डिजाइन और विकसित किया गया है
  • 2.1 मीटर व्यास के आकार वाली इस अत्याधुनिक पनडुब्बी को तीन व्यक्तियों के काम करने के लिए बनाया गया है।
  • पनडुब्बी में घटकों की एक व्यापक श्रृंखला है: जिसमें गोताखोरी के लिए एक बेलेस्ट सिस्टम तीनों दिशाओं में गति के लिए थ्रस्टर्स, बिजली की आपूर्ति के लिए एक बैटरी बैंक और पानी की सतह पर आने के लिए सिंटैक्टिक फोम शामिल है।
  • इसमें एक परिष्कृत बिजली वितरण नेटवर्क, अत्याधुनिक नियंत्रण हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के साथ-साथ पानी के नीचे नेविगेशन डिवाइस भी शामिल हैं।
  • संचार प्रणालियों में एक ध्वनिक मॉडेम, पानी के नीचे टेलीफोन और सतह संचार के लिए अति उच्च आवृति तरंगे (वीएचएफ) शामिल हैं, जो सटीक सतह स्थान ट्रैकिंग के लिए पानी के नीचे ध्वनिक स्थिति और जीपीएस से लैस हैं।
  • इस प्रदर्शन चरण में पनडुब्बी का पांच बार मानव सहित और पांच बार मानव रहित समुद्र की गहराई में जाना शामिल रहा।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2104070

https://ddnews.gov.in/deep-ocean-mission-manned-submersible-matsya-6000-is-being-developed-likely-to-be-built-by-2026