प्रश्न-29 मार्च से 5 अप्रैल‚ 2022 के मध्य मतुआ धर्म महा मेला का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
(a) पंजाब
(b) राजस्थान
(c) झारखंड
(d) परिश्चम बंगाल
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य
- 29 मार्च‚ 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी की 211वीं जयंती के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम को संबोधित किया।
- गौरतलब है‚ कि श्री श्री हरिचंद ठाकुर जी ने देश की आजादी से पहले के दौर में अविभाजित बंगाल में उत्पीड़ित समाज के दबे-कुचले और बुनियादी सुविधाओं से वंचित लोगों की भलाई के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया था।
- उनके द्वारा शुरू किया गया सामाजिक एवं धार्मिक आंदोलन 1860 ई. में ओरकाण्डी (अब बांग्लादेश में) से शुरू हुआ था।
- इसकी परिणति ‘मतुआ धर्म’ की स्थापना के रूप में हुई थी।
लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…