मणिपुर में तीन नई उड़ानों की शुरुआत

प्रश्न – निम्नलिखित में से कौन – सा तथ्य मणिपुर से 15 जनवरी, 2025 को शुरू की गई एलायंस एयर की नई उड़ानों से संबंधित है?
(a) ये उड़ानें मणिपुर और दिल्ली के बीच शुरू की गई हैं।
(b) इन उड़ानों को राज्य की व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण (वीजीएफ) सहायता से शुरू किया गया है।
(c) इन उड़ानों का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया।
(d) एलायंस एयर केवल दीमापुर और कोलकाता के बीच उड़ानें संचालित करेगी।
उत्तर – (b)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 15 जनवरी, 2025 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के साथ मिलकर एलायंस एयर की तीन नई उड़ानों की शुरुआत की, जिसमें दो नए मार्ग भी शामिल हैं।
  • एलायंस एयर अब इंफाल से कोलकाता और गुवाहाटी के लिए उड़ानें संचालित करेगी।
  • साथ ही इंफाल से दीमापुर के लिए अतिरिक्त उड़ान भी शुरू की गई है।
  • इन उड़ानों को नागरिक उड्डयन मंत्रालय और मणिपुर राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से, राज्य सरकार की राज्य की व्यवहार्यता अंतर वित्तपोषण (वीजीएफ) समर्थन के साथ चालू किया गया है।
  • उड़ान योजना – ‘उड़े देश का आम नागरिक’ के तहत, उत्तर-पूर्व क्षेत्र में अब तक 10 हवाई अड्डे और 2 हेलीपोर्ट चालू किए गए हैं, साथ ही कुल 90 आरसीएस मार्गों सहित 12 हेलीकॉप्टर मार्ग भी चालू हो गए हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2093166