‘मंथन’ आईडियाथान

प्रश्न-30 मार्च‚ 2022 की सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने नवाचारों को बढ़ावा देने हेतु ‘मंथन’ आईडियाथॉन कहां लांच किया?
(a) बंगलुरू में
(b) चेन्नई में
(c) मुंबई में
(d) दिल्ली में
उत्तर—(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 मार्च‚ 2022 को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने नवाचारों को बढ़ावा देने हेतु मुंर्बई में ‘मंथन’ आईडियाथॉन लांच किया।
  • इसके आयोजन की अवधि 6 सप्ताह तक है।
  • इसका आयोजन सेबी द्वारा बीएसई‚ एनएसई‚ एनएसडीएल‚ सीडीएसएल‚ सीएएमएस‚ केफिनटेक‚ एमसीएक्स और लिंक-इन-टाइम के सहयोग से किया जा रहा है।
  • यह आयोजन विभिन्न नवीन समाधानों के साथ-साथ प्रतिभूति बाजार के इर्द-गिर्द घूमने वाले विचारों के निर्माण में मददगार होगा।
  • मंथन द्वारा प्राप्त विभिन्न व्यावहारिक विचारों को हैकथॉन के माध्यम से विभिन्न प्रोटोटाइप और संभावनाओं में उन्नत किया जा सकता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.sebi.gov.in/media/press-releases/mar-2022/-manthan-sebi-ideathon-to-promote-innovation-in-the-securities-market_57401.html