भ्रष्टाचार बोध सूचकांक‚ 2024

प्रश्न – 11 फ़रवरी‚ 2025 को ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा ‘भ्रष्टाचार बोध सूचकांक‚ 2024’ जारी किया गया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) इस सूचकांक में 180 देशों को रैंकिंग प्रदान की गई है।
(ii) सूचकांक में डेनमार्क को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है
(iii) इसमें भारत 85 वें स्थान पर रहा।
उपर्युक्त कथनों में से कौन/सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i) (b) केवल (ii)
(c) (i) एवं (ii) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)


व्याख्यात्मक उत्तर

  • 11 फ़रवरी‚ 2025 को ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा भ्रष्टाचार बोध सूचकांक (Corruption Perception Index), 2024 जारी किया गया।
  • इस सूचकांक में कुल 180 देशों/क्षेत्रों को रैंकिंग प्रदान की गई है।
  • यह सूचकांक 0 से 100 अंकों तक विस्तारित है‚ जिसमें 0 का अर्थ सर्वाधिक भ्रष्ट तथा 100 का अर्थ सर्वाधिक ईमानदार (Very Clean) है।
  • सूचकांक में डेनमार्क को शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है
  • इसका स्कोर 90 रहा।
  • इसके पश्चात फ़िनलैंड को दूसरा(स्कोर -88),तथा सिंगापुर को तीसरा (स्कोर -84) स्थान प्राप्त हुआ
  • न्यूज़ीलैंड को चौथा (स्कोर -83) और लक्‍जमबर्ग ,नॉर्वे, स्विट्ज़रलैंड को संयुक्त रूप से पांचवा(स्कोर -81) स्थान प्राप्त हुआ है
  • इसमें दक्षिण सूडान को सबसे निचला स्थान (180वां) प्राप्त हुआ है।
  • अर्थात यह सर्वाधिक भ्रष्ट देश है।
  • इस सूचकांक में भारत‚ गाम्बिया और मालदीव के साथ संयुक्त रूप से 96वें (स्कोर-38) स्थान पर रहा।
  • जबकि गत वर्ष भारत इस सूचकांक में 93वें पर था।
  • भारत के पड़ोसी देशों में भूटान को 18वां‚ चीन को 76वां‚ नेपाल को 107वां ,श्रीलंका को 121वां‚ पाकिस्तान को 135वां तथा बांग्लादेश को 151वां स्थान प्राप्त हुआ।
  • विश्व के अन्य प्रमुख देशों में यू.के. एवं जापान को को 20वां‚ फ्रांस को 25वां‚ तथा यूएसए को 28वां स्थान प्राप्त हुआ।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.transparency.org/en/cpi/2024/index/npl