भ्रष्टाचार बोध सूचकांक‚ 2023

प्रश्न – हाल ही में जारी ’भ्रष्टाचार बोध सूचकांक‚ 2023’ से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) इस सूचकांक में कुल 165 देशों को रैंकिंग प्रदान की गई है।
(2) इस रैंकिंग में भारत को 93वां स्थान प्राप्त हुआ।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.transparency.org/en/cpi/2023