भ्रष्टाचार बोध सूचकांक, 2022

प्रश्न – 31 जनवरी, 2023 को ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल द्वारा ‘भ्रष्टाचार बोध सूचकांक, 2022’ जारी किया गया। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. इस सूचकांक में 180 देशों को रैंकिंग प्रदान की गई।
2. इसमें डेनमार्क को शीर्ष स्थान प्राप्‍त हुआ।
3. भारत को 90 वां स्थान प्राप्‍त हुआ।
उपर्युक्‍त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) एवं (2)
(b) केवल (2) एवं (3)
(c) केवल (1) एवं (3)
(d) उपर्युक्‍त सभी
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • इस सूचकांक में भारत, गुयाना, मालदीव, नार्थ मेसोडोनिया, सूरीनाम तथा ट्यूनीशिया के साथ संयुक्‍त रूप से 85 वें स्थान पर रहा।
  • इस सभी का संयुक्‍त स्कोर 40 है।
  • गत वर्ष भी भारत 85 वें स्थान पर है।

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.transparency.org/en/cpi/2022