प्रश्न – 1 जनवरी, 2025 को भोपाल के यूनियन कॉर्बाइड फैक्ट्री के खतरनाक कचरे को हटाकर कहां ले जाया गया?
(a) ग्वालियर औद्योगिक क्षेत्र में
(b) हल्द्वानी औद्योगिक क्षेत्र में
(c) पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में
(d) इनमे से कोई नहीं
उत्तर – (c)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 1 जनवरी, 2025 को भोपाल गैस त्रासदी के लगभग 40 वर्ष बाद भोपाल स्थित यूनियन कॉर्बाइड फैक्ट्री के खतरनाक कचरे को हटाया गया
- यह जहरीला कचरा सील बंद बारह 12 कंटेनर में भोपाल से 250 किलोमीटर दूर धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचाया गया
- मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने कचरे को स्थानांतरित करने के लिए चार सप्ताह की समय सीमा तय की है।
- भोपाल गैस त्रासदी के बारे में –
- यह त्रासदी 2 – 3 दिसंबर, 1984 की रात यूनियन कॉर्बाइड कीटनाशक फैक्ट्रीं से अधिक जहरीले मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस के रिसाव के फलस्वरूप हुआ था।
- यह घटना विश्व की सबसे भीषण औद्योगिक आपदाओं में मानी जाती है।
- इस घटना में लगभग 5,479 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग गंभीर और दीर्घावधि की स्वास्थ समस्याओं से पीड़ित हुए थे।
लेखक- विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…