प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 14-18 मार्च‚ 2024 के मध्य भूटान के प्रधानमंत्री दाशो शेरिंग तोब्गे भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहे।
(2) जनवरी‚ 2024 में भूटान के प्रधानमंत्री बनने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा रही।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
लेखक – विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/37703/Official_Visit_of_Prime_Minister_of_Bhutan_to_India_March_1418_2024 https://www.mea.gov.in/Portal/ForeignRelation/Brief_Bilateral_Brief_bhutan_Feb_2020.pdf https://www.mea.gov.in/Portal/ForeignRelation/Bhutan_March2017.pdf