भुगतान एग्रीगेटर लाइसेंस प्राप्त

प्रश्न – जनवरी‚ 2024 में किसको भारतीय रिजर्व बैंक ने भुगतान एग्रीगेटर लाइसेंस प्रदान किया?
(a) फोन पे
(b) गूगल पे
(c) टाटा पे
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • उल्लेखनीय है कि आरबीआई भुगतान एग्रीगेटर लाइसेंस टाटा पे अर्थात कंपनियों को ई-कॉमर्स लेन-देन हेतु व्यापारियों और बैंकों के बीच भुगतान संसाधित करने हेतु मध्यस्थ के रूप में कार्य करने की मंजूरी प्रदान करता है।

लेखक – सुरेंद्र वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/tech/technology/rbi-grants-payment-aggregator-licence-to-tata-pay-joins-razorpay-google-pay-cashfree-others/articleshow/106475183.cms?from=mdr