प्रश्न – स्वदेशी माइक्रो-मिसाइल भार्गवस्त्र (Bhargavastra) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
1. 12 – 13 जनवरी, 2025 को भारतीय कंपनी सोलर ग्रुप ने स्वदेशी माइक्रो-मिसाइल भार्गवस्त्र (Bhargavastra) का ओडिशा के गोपालपुर के समुद्री फायरिंग रेंज में दो सफल परीक्षण किया।
2.यह प्रणाली 12 किमी से अधिक की दूरी पर छोटे ड्रोन का पता लगाने में सक्षम है।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 12-13 जनवरी, 2025 को भारतीय कंपनी सोलर ग्रुप ने स्वदेशी माइक्रो-मिसाइल भार्गवस्त्र (Bhargavastra) का ओडिशा के गोपालपुर के समुद्री फायरिंग रेंज में दो सफल परीक्षण किया।
- माइक्रो-मिसाइल पर आधारित यह सिस्टम विशेष रूप से घूमते हुए हथियारों और हथियारबंद ड्रोन से बढ़ते खतरों से निपटने के लिए विकसित किया गया है।
- नागपुर स्थित सोलर ग्रुप की इकाई इकोनॉमिक एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड द्वारा माइक्रो-मिसाइल को डिज़ाइन और विकसित किया गया है।
- 12 जनवरी को, पहला नियंत्रण परीक्षण 2,500 मीटर की दूरी और 400 मीटर की ऊंचाई पर हवा में एक स्थिर लक्ष्य के खिलाफ आयोजित किया गया था।
- 13 जनवरी को आयोजित दूसरा नियंत्रण परीक्षण एक गतिशील इलेक्ट्रॉनिक लक्ष्य के खिलाफ था।
- यह प्रणाली दुश्मन के यूएवी (UAV) को किफायती लागत पर प्रभावी तरीके से नष्ट करने में सक्षम है।
- यह प्रणाली 6 किमी से अधिक की दूरी पर छोटे ड्रोन का पता लगाने में सक्षम है।
- यह 64 माइक्रो-मिसाइल को एक साथ फायर कर सकती है।
- इसे मोबाइल प्लेटफॉर्म पर तैनात किया जा सकता है।
- इस प्रणाली को उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों समेत सभी प्रकार के इलाकों में प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
लेखक-विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…