प्रश्न- हाल ही में भारत सरकार तथा एशियाई विकास बैंक के मध्य 50 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये गए हैं, इसका उद्देश्य हैः-
(a) भारत में लघु उद्योगों की स्थापना करना।
(b) गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले व्यक्तियों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
(c) असम में बिजली उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देना।
(d) स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से निपटारा पाने हेतु।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
- 20 फरवरी, 2015 को भारत सरकार ने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के साथ 50 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये।
- इस समझौते का मुख्य उद्देश्य असम में विद्युत उत्पादन क्षमता को बढ़ावा देना है।
- यह समझौता द्वितीय असम बिजली क्षेत्र में निवेश कार्यक्रम (The Second Assam Power Sector investment Programme) के अंतर्गत किया गया।
- ऋण समझौते पर भारत सरकार की ओर से वित्त मंत्रालय के आर्थिक कार्य विभाग के संयुक्त सचिव श्री तरुण बजाज तथा एडीबी की ओर से सुश्री टेरेसा खो (Country Director of ADB’s India Resident Mission) ने हस्ताक्षर किए।
- यह ऋण असम में विद्युत उत्पादन क्षमता को बढ़ाने हेतु अकुशल उत्पादन संयंत्र की प्रतिस्थापना (Replacement) और नए पनबिजली संयंत्र (Hydropower Plant) की स्थापना हेतु प्रदान किया गया है।
- उपर्युक्त परियोजना 31 दिसंबर, 2018 तक पूरा होने की उम्मीद जताई गई है।
- उल्लेखनीय है कि वर्ष 2003 से अब तक एडीबी द्वारा असम के बिजली क्षेत्र को समर्थन प्रदान करने हेतु पांच बार ऋण दिया जा चुका है जिसकी राशि लगभग 450 मिलियन डॉलर है।
- वर्तमान में असम बिजली समस्या से ग्रसित है। राज्य के लगभग तिहाई से अधिक परिवारों को प्रतिदिन 5 से 6 घंटे बिजली कटौती का सामना करना होता है।
संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.adb.org/news/adb-50-million-loan-boost-power-generation-capacity-assam?utm_source=feedburner&utm_medium=feed&utm_campaign=Feed%3A+adb_news+(ADB.org+News+Releases+RSS)
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=115651