प्रश्न – फरवरी‚ 2023 में भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो‚ 2024 कहां आयोजित होगा?
(a) नई दिल्ली
(b) गुरुग्राम
(c) पुणे
(d) जयपुर
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –
- इसके अलावा इसमें 400 से अधिक आटो कंपोनेंट निर्माता‚ 13 से अधिक वैश्विक बाजारों के 1000 से अधिक ब्रांड शामिल होंगे
- जापान‚ जर्मनी‚ कोरिया‚ ताइवान और थाईलैंड जैसे देशों के मंडप होंगे।
- जबकि यूएसए‚ स्पेन‚ यूएई‚ रूस‚ इटली‚ तुर्किए‚ सिंगापुर और बेल्जियम से अतिरिक्त भागीदारी होगी
- यह एक उद्योग नेतृत्व तथा सरकार समर्थित पहल है और इसे विभिन्न हितधारक उद्योग निकायों के संयुक्त समर्थन से इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल इंडिया (EEPC इंडिया) द्वारा समन्वित किया जा रहा है।
लेखक -विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…