प्रश्न-हाल ही में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने भारत में शीर्ष 20 शैक्षिक संस्थानों के चयन हेतु किसकी अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया?
(a) प्रो. तरुण खन्ना
(b) एन.गोपालस्वामी
(c) प्रीतम सिंह
(d) रेनू खाटोर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
- 20 फरवरी, 2018 को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने भारत में शीर्ष 20 शैक्षिक संस्थानों के चयन हेतु एक शक्ति प्राप्त विशेषज्ञ समिति (EEC) का गठन किया।
- भारत के पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त एन. गोपालस्वामी समिति के अध्यक्ष होंगे।
- समिति के अन्य सदस्यों में हॉर्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रो. तरुण खन्ना, आईआईएम लखनऊ एवं एमडीआई गुरुग्राम के पूर्व निदेशक प्रीतम सिंह तथा यूनिवर्सिटी ऑफ ह्यूस्टन सिस्टम (University of Houston System) की कुलपति रेनू खाटोर (Renu Khator) शामिल हैं।