भारत में पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ बुनियादी ढांचे हेतु ऋण

प्रश्न – 11 दिसंबर, 2024 को एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भारत में पर्यावरणीय रूप से टिकाऊ बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कितना ऋण स्वीकृत किया है?
(a)    100 मिलियन डॉलर  
(b)    500 मिलियन डॉलर
(c)    1 बिलियन डॉलर   
(d)    1 ट्रिलियन डॉलर
उत्तर – (b)  

व्याख्यात्मक उत्तर

  • ऋण की मंजूरी – 11 दिसंबर, 2024
  • मंजूरी प्रदाता –  एशियाई विकास बैंक (ADB)
  • ऋण राशि –  500 मिलियन डॉलर
  • उद्देश्य – भारत में पर्यावरणीय दृष्टि से टिकाऊ बुनियादी ढांचे का विकास
  • यह ऋण दिया गया है – इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमिटेड (आईआईएफ़सीएल) को
  • ऋण राशि का उपयोग – आईआईएफसीएल द्वारा ऋण राशि का उपयोग ग्रीनफील्ड (नई परियोजनाएं) और ब्राउनफील्ड (मौजूदा परियोजनाएं) दोनों प्रकार की टिकाऊ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को ऋण प्रदान करने के लिए 
  • कनेक्टिविटी और ऊर्जा परिवर्तन तथा शहरी परियोजनाओं, शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल जैसे क्षेत्रों के लिए दीर्घकालिक पूंजी करने में

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.adb.org/news/500-million-adb-loan-enhance-india-green-infrastructure

https://cfo.economictimes.indiatimes.com/news/esg/adb-approves-usd-500-million-for-green-infrastructure-in-india/116238328