भारत में तेंदुओं की स्थिति पर रिपोर्ट

प्रश्न – हाल ही में जारी भारत में तेंदुओं की स्थिति पर रिपोर्ट से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. 29 फरवरी‚ 2024 को केंद्रीय पर्यावरण‚ वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने यह रिपोर्ट जारी की।
  2. इसके अनुसार‚ देश में तेंदुओं की सर्वाधिक संख्या महाराष्ट्र में है।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही नहीं है/हैं?
    (a) केवल (1)
    (b) केवल (2)
    (c) (1) एवं (2) दोनों
    (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
    उत्तर – (a)
    संबंधित तथ्य –

लेखक -विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2010066