प्रश्न – अगस्त‚ 2024 में भारत में 3 नए आर्द्रभूमि को रामसर स्थल घोषित किया गया। इस 3 नए रामसर स्थल के साथ भारत में अब कुल रामसर स्थलों की संख्या कितनी हो गई है?
(a) 68
(b) 76
(c) 82
(d) 85
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –
- रामसर कन्वेंशन एक पर्यावरण संधि है जो आर्द्र भूमि एवं उनके संसाधनों के संरक्षण तथा उचित उपयोग के लिए राष्ट्रीय कार्रवाई और अंतरराष्ट्रीय सहयोग हेतु रूपरेखा प्रदान करती है।
- रामसर स्थल नाम ईरान के रामसर शहर के नाम पर रखा गया है।
- इसी शहर में 2 फरवरी‚ 1971 को रामसर कन्वेंशन पर हस्ताक्षर किए गए थे।
- भारत ने इस संधि पर 1 फरवरी‚ 1982 को हस्ताक्षर किया था।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…