भारत-जापान के मध्य समझौता

प्रश्न – 25 अक्टूबर‚ 2023 को केंद्रीय मंत्रिमंडल को इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय‚ भारत सरकार और जापान के अर्थव्यवस्था‚ व्यापार और उद्योग मंत्रालय के बीच जुलाई‚ 2023 में जापान-भारत सेमीकंडक्टर आपूर्ति शृंखला साझेदारी हेतु हस्ताक्षरित सहयोग-ज्ञापन (एमओसी) से अवगत कराया गया। इस सहयोग-ज्ञापन (एमओसी) की अवधि कितनी है?
(a) 2 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 5 वर्ष
(d) 6 वर्ष
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • एमओसी के तहत लचीली सेमीकंडक्टर आपूर्ति शृंखला को आगे बढ़ाने और पूरक शक्तियों का लाभ उठाने के अवसरों पर जी-2 जी और बी 2 बी दोनों तरह के द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाए जाएंगे।
  • इससे आईटी के क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1970784