प्रश्न – फरवरी‚ 2024 में भारत-जर्मनी उच्च रक्षा समिति की बैठक‚ 2024 कहां आयोजित हुई?
(a) नई दिल्ली
(b) बर्लिन
(c) जयपुर
(d) अहमदाबाद
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –
- साथ ही कई द्विपक्षीय सुरक्षा और रक्षा मुद्दों पर चर्चा भी की।
- इसके अलावा‚ दोनों पक्षों ने क्षेत्रीय सुरक्षा स्थिति पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करने के साथ भारत-प्रशांत क्षेत्र में जर्मनी के साथ संभावित संयुक्त अभ्यास पर चर्चा की।
लेखक – विवेक त्रिपाठी
संबंधित लिंक भी देखें…