भारत कौशल रिपोर्ट-2024

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) दिसंबर‚ 2023 में भारत कौशल रिपोर्ट‚ 2024 का अनावरण किया।
(ii) भारत कौशल रिपोर्ट‚ 2024 के अनुसार केरल काम करने के लिए सबसे पसंदीदा राज्य बनकर उभरा है।
(iii) भारत में समग्र युवा रोजगार क्षमता में सुधार हुआ है‚ जो 51.25 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है?
(a) (i),(ii) और (iii)
(b) (i) और (ii)
(c) (i) और (iii)
(d) (ii) और (iii)
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • केरल‚ जिसे शिक्षा के प्रति संतुलित दृष्टिकोण सुनिश्चित करने और भविष्य के कौशल को निखारने का श्रेय दिया गया था।
  • यद्यपि केरल ने एक सुदृढ़ प्रतिभा का पूल के रूप में अपनी स्थिति की पुष्टि करने के लिए 18-21 आयु वर्ग के बीच समग्र रोजगार में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।
  • रिपोर्ट के अनुसार देशभर में आयोजित राष्ट्रीय रोजगार परीक्षण के माध्यम से 3.88 मिलियन युवाओं का सर्वेक्षण किया गया‚ जिसमें मूल्यांकन किए गए 51.25 प्रतिशत युवाओं को आवश्यक कौशल के साथ रोजगार योग्य पाया गया है।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/news/kerala-emerges-as-youth-employment-haven-india-skills-report-2024/article67661704.ece