भारत को मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी (नई दिल्ली)

India to host World boxing championships

प्रश्न-अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) ने 24 जुलाई को पुरुष मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी भारत को सौंपी है। यह चैंपियनशिप कहां पर आयोजित की जाएगी?
(a) नई दिल्ली
(b) मुंबई
(c) कोलकाता
(d) चेन्नई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारत ने वर्ष 2021 की पुरुष मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप और 2018 की  महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी हासिल कर ली।
  • दोनों ही चैंपियनशिप नई दिल्ली में आयोजित की जाएगी।
  • मॉस्को (रूस) में अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (AIBA) की कार्यकारी समिति के बैठक के बाद यह घोषणा की गई। (25 जुलाई, 2017)
  • भारत पहली बार पुरुष विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा जबकि महिला विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी भारत वर्ष 2006 में कर चुका है।
  • बैठक में वर्ष 2019 की पुरुष विश्व चैंपियनशिप की मेजाबानी सोची (रूस) तथा महिला विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी ट्रैबजॉन (तुर्की) को प्रदान की गई है।
  • वर्ष 2018 एआईबीए कांग्रेस का आयोजन रूस के मॉस्को शहर में किया जाएगा।

संबंधित लिंक
http://www.aiba.org/blog/aiba-executive-committee-meeting-moscow-addresses-key-developments-boxing-towards-tokyo-2020/
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-sports/india-to-host-world-boxing-championships/article19361498.ece
http://aajtak.intoday.in/story/india-to-host-men-world-boxing-2021-women-world-boxing-championship-in-2018-1-943103.html