प्रश्न – 24 अप्रैल‚ 2024 को किस राज्य में स्थित नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन (1500 मेगावॉट) में भारत की पहली बहुउद्देशीय (ताप और विद्युत संयुक्त) हरित हाइड्रोजन पायलट परियोजना का उद्घाटन किया गया?
(a) सिक्क्मि
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) हिमाचल प्रदेश
(d) मेघालय
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –
- विशेष तथ्य- इस अवसर पर एसजेवीएन की चेयरपर्सन ने रामपुर एचपीएस की दूर संचालित यूनिट-2 के माध्यम से 1500 मेगावॉट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन (एनजेएचपीएस) और रामपुर हाइड्रो पॉवर स्टेशन (412 मेगावॉट) के अपनी तरह के पहले केंद्रीकृत परिचालन का भी उद्घाटन किया।
लेखक – विजय
संबंधित लिंक भी देखें…