प्रश्न – 5 मार्च, 2025 को हिमाचल प्रदेश सरकार ने किस जिले में भारत की पहली एपीआई, ग्रीन हाइड्रोजन और 2जी इथेनॉल की एकीकृत विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए एमओसी पर हस्ताक्षर किए?
(a) कांगड़ा (b) सोलन
(c) शिमला (d) मंडी
उत्तर – (b)
व्याख्यात्मक उत्तर
- 5 मार्च, 2025 को हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोलन जिले के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) में भारत की पहली एपीआई, हरित हाइड्रोजन और 2जी इथेनॉल की एकीकृत विनिर्माण सुविधा स्थापित करने के लिए चंडीगढ़ स्थित स्प्रे इंजीनियरिंग डिवाइसेज लिमिटेड के साथ प्रतिबद्धता – ज्ञापन (एमओसी) पर हस्ताक्षर किए।
- इस सुविधा की निर्माण लागत राशि 1400 करोड़ रुपये होगी।
- इस एकीकृत विनिर्माण सुविधा से 1000 युवाओं को रोजगार मिलेगा।
- परियोजना को पहले चरण में 30 मेगावाट हरित हाइड्रोजन की आवश्यकता होगी, भविष्य में मांग बढ़कर 50 मेगावाट होने की उम्मीद है।
- हरित हाइड्रोजन इलेक्ट्रोलिसिस के माध्यम से पानी को हाइड्रोजन और ऑक्सीजन अणुओं में विभाजित करके बनाया जाता है।
- इलेक्ट्रोलिसिस के लिए आवश्यक ऊर्जा पानी, सूरज, हवा आदि जैसे ऊर्जा के नवीकरणीय स्रोत के माध्यम से उत्पादित की जाती है।
- भारत सरकार ने इथेनॉल आपूर्ति वर्ष 2025-26 तक पूरे देश में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है।
लेखक- विजय प्रताप सिंह
संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.himachalpr.gov.in/(X(1))/OneNews.aspx?Language=1&ID=38653
https://pib.gov.in/PressNoteDetails.aspx?NoteId=153363&ModuleId=3®=3&lang=1