भारत का पहला हाईटेक खेल प्रशिक्षण केंद्र

प्रश्न – 2 अक्टूबर‚ 2022 को दिव्यांगजनों के लिए भारत के पहले हाईटेक खेल प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ कहां किया गया।
(a) भोपाल में
(b) जयपुर में
(c) ग्वालियर में
(d) हैदराबाद में
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • दिव्यांग खेलों के लिए अटल बिहारी प्रशिक्षण केंद्र एक अत्याधुनिक सुविधा है‚ जो दिव्यांग एथलीटों के प्रशिक्षण और अभ्यास के लिए समर्पित है।
  • यह केंद्र दिव्यांग व्यक्तियों को खेल में समान अवसर प्रदान करने‚ उनकी प्रतिभा को बढ़ावा देने और विभिन्न खेल विषयों में उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करने का काम करेगा।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1963284