भारत का पहला सोलर रुफ साइक्लिंग ट्रैक

प्रश्न – अक्टूबर‚ 2023 में उद्‌घाटित भारत का पहला सोलर रूफ साइक्लिंग ट्रैक कहां बनाया गया है?
(a) चेन्नई में
(b) नई दिल्ली में
(c) हैदराबाद में
(d) अहमदाबाद में
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • इस ट्रैक के किनारे कुल 16000 सौर पैनल स्थापित किए गए हैं।
  • ये सौर पैनल 16 मेगावॉट बिजली उत्पन्न करते हैं।
  • इस बिजली का उपयोग रात में ट्रैक को रोशन करने और साइकिल चालकों को धूप‚ बारिश और प्रतिकूल मौसम की स्थिति से सुरक्षा प्रदान करने के लिए किया जाएगा।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://newsonair.gov.in/News?title=India%E2%80%99s-first-solar-roof-cycling-track-inaugurated-in-Hyderabad&id=468721