प्रश्न – भारत का पहला मानचित्रण (Cortagraphy) संग्रहालय कहां बनाया गया है?
(a) देहरादून
(b) मसूरी
(c) नैनीताल
(d) हरिद्वार
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –
- यह संग्रहालय पार्क एस्टेट में स्थित है‚ जो प्रसिद्ध सर्वेक्षक सरजॉर्ज एवरेस्ट का निवास स्थान था।
- इन्हीं के नाम पर माउंट एवरेस्ट का नाम रखा गया था।
- वर्ष 1832 में बने सर जॉर्ज एवरेस्ट हाउस को ही एक संग्रहालय के रूप में विकसित किया गया है।
- एशियाई विकास बैंक (एडीबी) की सहायता से पर्यटन विभाग ने 23.5 करोड़ रुपये के बजट के साथ इसका नवीनीकरण किया है।
लेखक —विजय
संबंधित लिंक भी देखें…