भारत का पहला मधुमेह बायोबैंक

प्रश्न – भारत का पहला मधुमेह बायोबैंक कहाँ स्थापित किया गया है?
(a)    मुंबई     (b)    दिल्ली
(c)    चेन्नई      (d)    बंगलुरु 
उत्तर – (c)  

व्याख्यात्मक उत्तर

  • भारत ने चेन्नई में देश का पहला मधुमेह बायोबैंक स्थापित किया है।
  • इसे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और मद्रास मधुमेह अनुसंधान संस्थान (MDRF) के सहयोग से स्थापित किया गया है। 
  • MDRF, चेन्नई में स्थापित यह बायोबैंक जैविक नमूनों को एकत्र करने, प्रोसेस करने, स्टोर करने और वितरित करने का काम करेगा, और इसके लिए ICMR की अनुमति प्राप्त होगी।
  • यह बायोबैंक मधुमेह के कारणों, मधुमेह से संबंधित विकारों के बारे में उन्नत अनुसंधान को सुविधाजनक बनाएगा।
  • बायोबैंक में दो ICMR-समर्थित अध्ययनों के रक्त नमूने शामिल हैं – ICMR-इंडिया मधुमेह (ICMR-INDIAB) अध्ययन, जिसे 2008 से 2020 तक भारत के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में चरणों में किया गया था, और “भारत में युवा आयु में मधुमेह वाले व्यक्तियों की रजिस्ट्री”, जिसे वर्ष 2006 में शुरू किया गया था और अभी भी जारी है।
  • युवा आयु में मधुमेह के विभिन्न प्रकार, जैसे टाइप 1, टाइप 2 और गर्भकालीन मधुमेह के रक्त नमूने भविष्य के अध्ययन और अनुसंधान के लिए संरक्षित किए गए हैं।
  • इसके अलावा, यह मधुमेह और इसके जटिलताओं के समय के साथ होने वाले विकास को ट्रैक करने के लिए लॉन्गिटुडिनल अध्ययन का समर्थन करेगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.ptinews.com/story/national/icmr-sets-up-india-s-first-diabetes-biobank-in-chennai/2088151

https://voiceofhealthcare.org/updates/ICMR-ESTABLISHES-INDIA%E2%80%99S-FIRST-DIABETES-BIOBANK-IN-CHENNAI-TO-REVOLUTIONIZE-RESEARCH~Ctq0Kg66SEx3jS8ypwDoQ